Benefits For Sugar Cane Juice (गन्ने के जूस के फायदे )
गन्ने का रस हमारे शरीर के लिए बहोत ही लाभदायी है. गन्ने के रस में एंटीऑक्सीडेंट होता है जोकि रोग के सामने लड़ने की क्षमता पूरी करता है.
उसके अलावा गन्ने में आर्यन,मेग्नेशियम,कैल्शियम और इलेक्ट्रोलाइट्स होता है. जो की हमारे शरीर को बहोत फायदा करता है. जो की मैंने इस आर्टिकल में बताया है.
झुकाम और बुखार में भी गन्ने का रस पिने से शरीर में प्रोटीन बढ़ जाता है.
उसके अलावा हमारे मुँह में से दुर्गंध को दूर करता है और दांतो को सड़ने से बचाता है.
गन्ने का रस हमारे शरीर के लिए बहोत ही लाभदायी है. गन्ने के रस में एंटीऑक्सीडेंट होता है जोकि रोग के सामने लड़ने की क्षमता पूरी करता है.
उसके अलावा गन्ने में आर्यन,मेग्नेशियम,कैल्शियम और इलेक्ट्रोलाइट्स होता है. जो की हमारे शरीर को बहोत फायदा करता है. जो की मैंने इस आर्टिकल में बताया है.
![]() |
Ganna |
किडनी से पथरी को निकालता है.
अगर आपके शरीर में पथरी है तो गन्ने का रस पीना चाहिए, जिससे पथरी जल्दी शरीर से निकलती है. ये गन्ने के जूस का सबसे बड़ा फायदा है.![]() |
Ganne ka Juice |
झुकाम और बुखार में भी गन्ने का रस पिने से शरीर में प्रोटीन बढ़ जाता है.
पीलिया के रोग के लिए भी फायदेमंद है.
गन्ने का रस शरीर के लिवर को मजबूत बनाता है. जिससे पीलिया के दर्दी को मदद होती है. गन्ने का रस पीलिये में शरीर में पोषण और प्रोटीन को पूरा करता है. \थकान दूर करता है-
गन्ने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन,आर्यन,पोटेशियम जैसे तत्व होता है जिससे गर्मी दिनों में एक गिलास गन्ने का रस पिने से स्वास्थ्य और ताकत के लिए लाभदायी है. ये रस शरीर में प्लाज़्मा और तरल बनाता है जो की कुछ ही टाइम में थकान को दूर करता है.उसके अलावा हमारे मुँह में से दुर्गंध को दूर करता है और दांतो को सड़ने से बचाता है.
अगर
आपको ये Article Useful लगा हो
तो इस Article को
अपने Friends और Relatives को Share कीजिये.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें