Micromax In Note 1 | Micromax In 1b Specification
Hello Dosto , इस आर्टिकल में मैंने Micromax In Note 1 और Micromax In 1b की पूरी
जानकारी दी है, अगर आप ये फ़ोन Purchase' करना चाहते हो तो ये आर्टिकल जरूर पढ़िए.
Micromax की कुछ खास बाते-
Micromax In Note 1 specifications-
इस फ़ोन में 6.67 inch की Full HD+ IPS Infinity Display है, जो की Punch Hole डिज़ाइन के साथ आता है.
फ़ोन में 12 nm Octa Core MediaTek Helio G85 Processor दिया गया है गया है जो की Android 10 Based है.
फ़ोन में Quad Camera का सेटअप दिया गया है. जिसमे 48 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है,
5 मेगा पिक्सेल का सेकंडरी Wide Angle कैमरा दिया गया है, इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं।
एक मैक्रो शॉट और दूसरा डेप्थ कैप्चर करने के लिए। कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद है।
इस स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का Front कैमरा दिया गया है, जिससे आप काफी अच्छी सेल्फी ले सकेंगे.
Micromax In Note 1 में बैक साइड Finger Print Sensor दिया गया है.
Micromax In Note 1 में ड्यूल सिम के अलावा मेमोरी कॉर्ड के लिए अलग स्लॉट दिया गया है.
कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस , यूसबी टाइप-सी , और 3.5 mm हेडफोन जैक शामिल है.
इसके अलावा Micromax In Note 1 में 5000 mAh की Battery दी गयी है. यह 18 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट
करती है. और इस Phone में Reverse Charging का भी सपोर्ट दिया गया है.
Micromax In 1b specifications-
इस फ़ोन में 6.52 inch की HD+ IPS Display है, जो की Water Drop डिज़ाइन के साथ आता है.
फ़ोन में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है. जिसमे 13 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, 2 मेगा पिक्सेल का सेकंडरी
Camera दिया गया है. कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद है।
इस फ़ोन में में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौज़ूद
है।
इस फ़ोन में बैक साइड Finger Print Sensor दिया गया है. और Face Unlock का भी सपोर्ट मिलता है.
Micromax In 1b में ड्यूल सिम के अलावा मेमोरी कॉर्ड के लिए अलग स्लॉट दिया गया है.कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस , यूसबी टाइप-सी , और 3.5 mm हेडफोन जैक शामिल है.
इसके अलावा हैंडसेट में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। और इस Phone में
Reverse Charging का भी सपोर्ट दिया गया है.
Price-
Micromax In Note 1 Price -
4 GB Ram + 64 GB Storage- 10999 Rs
4 GB Ram + 128 GB Storage- 12499 Rs
Micromax In 1b Price -
2 GB Ram + 32 GB Storage- 6999 Rs
4 GB Ram + 64 GB Storage -7999 Rs
ये दोनों स्मार्टफोन की Pre -Booking 10 november से Flipkart पर सुरु हो गयी है.
Micromax In Note की सेल 24 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी, और Micromax In 1b की सेल
26 नवंबर फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Conclusion -
अगर आपको ये आर्टिकल यूज़फुल लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स को शेयर कीजिये.
ऐसे ही यूज़फुल आर्टिकल के लिए हमारी वेब साइट 'GBSInfinity' को फॉलो कर लीजिये. और हमें सोशल
मीडिया Account (Gujju Boy Sachin) Facebbok, Instagram, Twitter पे भी फॉलो कर लीजिये जिसकी
लिंक निचे मिल जाएगी, वहां पर भी मै अच्छी अच्छी स्टोरी पोस्ट करता हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें